सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कंपनी ली.
सीआरडब्लूसी एक झलक में
केन्द्रीय भंडारण निगम ने अपनी विविधिकरण गतिविधियों के भाग के रूप् में भारतीय रेल के साथ एक करार के पश्चात् बेंगलूरू में वाइटफील्ड गुडस टर्मिनल पर रेलसाइंडिंग के साथ पायलट परियोजना के तौर पर रेलवे की जमीन पर भंडारण सुविधाएं विकसित की थी। यह परियोजना फरवरी, 2002 में आरम्भ हुई जिसके फलस्वरूप् रेलवे को अतिरिक्त कार्य मिलना शुरू हो गया तथा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं में भी सुधार आया। केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा हैंडल किए गए कार्गो की मात्रा में वृद्धि हुई। इस परियोजना की सफलता से प्रोत्साहित होकर केंद्रीय भंडारण निगम ने अन्य केंद्रो पर पहचान किए गए रेल टर्मिनलों पर रेलसाइड वेअरहाउसिंग परिसर विकसित करने पर विचार किया।

स्थापित
2007

भण्डारण क्षमता (मी. टन)- इस समय
354967

राष्ट्रीय
उपस्थिति
उपस्थिति
20 स्थान