रेलवे से पट्टे पर ली गई अथवा अन्यथा अधिग्रहित भूमि पर रेलसाइड वेअरहाउसिंग काम्प्लैक्स/टर्मिनल/मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हबों की योजना बनाना, विकसित करना तथा प्रचालित करना ।
रेल आधारित लॉजिस्टिक द्वारा भारत तथा विदेश में सुचारू आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन प्रणालियां प्रोन्नत करना तथा उपलब्ध करना ।
भारत के अंदर तथा विदेश में मल्टीमॉडल परिवहन प्रचालनों को जारी रखना एवं घरेलू/आयात-निर्यात संचलन के लिए कार्गो का संचय करना/भेजना
अत्याधुनिक वेअरहाउसिंग सुविधाएं प्रदान करना तथा कार्ग़ों के रख-रखाव तथा परिवहन के क्षेत्र में प्रतियोगी विधियाँ सुलभ कराना ।