सैण्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कम्पनी लि. (सीआरडब्लूसी), भारत सरकार का उद्यम है। यह कम्पनी पूरे देश में वेअरहाउसिंग परिसर/टर्मिनल/मल्टीमॉडल हब्स का आयोजन, विकास तथा प्रचालन में संलग्न है तथा कार्गो के लिए अत्याधुनिक भंडारण तथा परिवहन सुविधाओं सहित रेल आधारित आपूर्ति श्रंखला को प्रोन्नत कर मुहैया कराती है।
सीआरडब्लूसी की नामावली में 1.1.2018 की स्थिति के अनुसार मानव संसाधन, वित्त, अभियांत्रिकी सूचना प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक एवं विपणन आदि क्षेत्र में नियमित आधार पर 58 कार्मिक हैं। सभी कार्मिको का अखिल भारत आधार पर खुली प्रतियोगिता के माध्यम से चयन किया गया है। कम्पनी अपने नियमित तथा संविदा आधार पर कार्य कर रहे कार्मिकों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है।
कम्पनी ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली, भर्ती नियमावली, अवकाश नियमावली यात्रा भत्ता नियमावली छुट्टी यात्रा रियायत नियमावली, आचरण, अनुशासन एवं अपील नियमावली, यौन उत्पीड़न नियमावली, बालक/बालिका देखभाल छुट्टी नीति बनाई है।
सीआरडब्लूसी ने भविष्य निधि, अंशदायी पेंशन योजना के रूप में समय-समय पर बेहतर सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था की है। कम्पनी ने कर्मचारियों के विकास एवं बेहतरी के लिए एक अच्छा कार्य-वातावरण बनाया है।